छात्रावास नियमावली एवं प्रवेश हेतु पात्रता/शर्त
- छात्र माली/सैनी समाज का सदस्य होना चाहिए।
- छात्र माली शिक्षण संस्थान आदर्श नगर द्वारा संचालित कोचिंग अथवा किसी अन्य कोचिंग संस्थान में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु कोचिंग कर रहा हो अथवा प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए कम्पटीशन की परीक्षा दे रहा हो उसी छात्र को प्रवेश देय होगा। एकेडमिक डिग्री/कोर्स के लिए हॉस्टल देय नहीं होगा। परन्तु जो विद्यार्थी विशेष प्रतियोगी परिक्षा जैसे की NEET/JEE इत्यादि के जरिये एकेडिमिक डिग्री/कोर्स में प्रवेश लेते हैं उन्हें उनके कॉलेज में छात्रावास सुविधा नहीं मिलने की स्थिति में माली शिक्षण संस्थान, आदर्श नगर छात्रावास में अधिकतम 1 वर्ष (एक वर्ष) के लिए छात्रावास सुविधा देय होगी।
- छात्र का न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्नातक से कम शिक्षा प्राप्त छात्र को केवल उसी प्रतियोगी परीक्षा की वैकेसी विशेष के लिए एक बारीय एडमीशन देय होगा, जिस प्रतियोगी परीक्षा में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक से कम हो। परंतु ऐसे छात्र जो स्नातक स्तर की एकेडमिक डिग्री कोर्स कर रहे हैं तथा जिन्होंने कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की बोर्ड (प्रत्येक परीक्षाओं) में 75% या इससे अधिक अंक अर्जित किए हैं; ऐसे छात्रों को अधिकतम 3 साल तक अथवा जब तक उनकी एकेडमिक डिग्री पूर्ण होती है (दोनों में से जो भी पहले हो) तक की अवधि के लिए छात्रावास में प्रवेश दिया जा सकेगा। ऐसे छात्रों को मेरिट के आधार पर सीमित सीटों पर 8 सीटेड कमरों में रहने हेतु छात्रावास आवंटित किया जा सकेगा।
- छात्रावास में प्रवेश हेतु छात्रावास अधीक्षक के नाम लिखित (पूर्व निर्धारित आवेदन पत्र) भरकर देना होगा। उक्त आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योगयता की दसवीं, बारहवीं, व स्नात्तक एवं स्नात्तकोतर की अंतिम वर्ष की अंकतालिकायें, 02 फोटो, आई.डी., मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अपने क्षेत्र के 01 प्रतिष्ठित व्यक्ति की सिफारिश का पत्र व स्थानीय अभिभावक (जयपुर निवासी) की अनुशंषा व मोबाईल नं. आवश्यक रूप से संलग्न करें। निर्धारित आवेदन का प्रत्येक कॉलम सुस्पष्ट एवं स्वच्छ लेख में भरा होना चाहिए अन्यथा उसे स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन के समय रजिस्ट्रशन हे मूल्य 100/- अग्रिम जमा करवाना होगा। आवेदन पत्र की छात्रावास एडमिशन कमेटी द्वारा जांच व सत्यापन रिपोर्ट के पश्चात् आवेदन पत्र माली शिक्षण संस्थान द्वारा बनाई गई छात्रावास कमेटी के सचिव को प्रस्तुत किया जावेगा। सचिव द्वारा आवश्यक जांच के पश्चात् छात्रावास में प्रवेश की अनुमति देना संभव होगा।
- कोई भी छात्र 12 घन्टे से अधिक समय के लिए छात्रावास से बाहर जाना चाहता है तो वार्डन की लिखित अनुमति के बिना परिसर से बाहर नहीं जावेगा, इसी तरह अपने घर व अन्य किसी स्थान पर परीक्षा संबंधी कार्य से जाने हेतु वार्डन को लिखित में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि छात्र तात्कालिक कारण यथा सामान क्रय करने, कोचिंग संस्थान में जाने व अन्य किसी कारण से जाना चाहता है तो मुख्य द्वारा के पास रखे गये आवक-जावक रजिस्टर में अपना नाम, प्रस्थान समय एवं जाने का कारण व वापसी पर आने के समय का अंकन करेगा।
- छात्र के मेहमान आने की लिखित सूचना पूर्व में वार्डन को देनी होगी, मेहमान अथिति गृह (डोरमेट्री) में ही ठहर सकेगा। छात्र को प्रतिदिन 100/- चार्ज अग्रिम रूप से जमा करवाना होगा। चार्ज जमा नहीं करवाने की स्थिति अथवा बिना अनुमति कोई मेहमान पाया गया तो संबंधित छात्र को छात्रावास से निष्कासित कर दिया जावेगा। मेहमान 7 दिवस से अधिक अतिथि गृह में नहीं रह सकता।
- किसी भी छात्र को छात्रावास में प्रवेश अधिकतम 03 वर्ष के लिए दिया जा सकेगा। जो छात्र पूर्व में छात्रावास सुविधा का 3 वर्ष या इससे अधिक समय तक उपभोग कर चूके है उनको किसी भी परिस्थिति में एडमिशन देय नहीं होगा। जिन छात्रों ने 3 वर्ष से कम समय के लिए छात्रावास सुविधा का उपभोग किया है उन्हें केवल शेष अवधि के लिए ही छात्रावास दिया जायेगा।
- सभी छात्रों को हर माह का सुविधा शुल्क अग्रिम जमा करना होगा जो देय माह से पूर्व के माह की अंतिम तारीख तक जमा कराना अनिवार्य होगा, अन्यथा की स्थिति में 1 तारीख से 20/- रूपये प्रतिदिन पेनेल्टी चार्ज किया जावेगा। एक माह से अधिक विलम्ब होने पर संबंधित छात्र को छात्रावास से निष्कासित कर दिया जावेगा। तथा छात्रावास का सुविधा + विलम्ब शुल्क स्थानीय अभिभावक के द्वारा देय होगा।
- छात्रावास में प्रदेश दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक/स्नातकोत्तर परिक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट के कुल 10 नम्बरों के आधार पर एडमिशन देय होगा। अगर छात्र के 10वीं में 80 प्रतिशत से कम अंक है तो मेरिट हेतु 1 नम्बर तथा 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक हो तो 2 नम्बर देय होगे। इसी तरह 12वीं परीक्षा में प्राप्ताकों का प्रतिशत 80 प्रतिशत से कम होने पर 1 नम्बर तथा 80 प्रतिशत से अधिक होने पर 2 अंक दिये जायेगे। इसी प्रकार स्नातक परीक्षा में प्राप्ताकों का प्रतिशत 80 प्रतिशत से कम होने पर 4 नम्बर तथा 80 प्रतिशत से अधिक होने पर 6 नम्बर दिये जायेगे।
- यदि किसी छात्र ने स्नातकोत्तर परीक्षा भी उत्तीर्ण कर रखी है तथा स्नातकोत्तर में प्राप्ताकों का प्रतिशत स्नातक से अधिक है तो स्नातकोत्तर परीक्षा के प्राप्ताकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट के अंको को निर्धारण होगा।
- छात्रावास में प्रवेश हेतु मेरिट का निर्धारण निम्नानुसार किया जायेगा:-
- छात्रो को बिन्दु संख्या 10 की टेबुल के कॉलम संख्या 5 में प्राप्त मेरिट के आधार पर मेरिट कम चॉइस से कमरो का आवंटन किया जायेगा समा मेरिट होने पर स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में प्राप्ताकों की वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जावेगा। ऐसे छात्र जिनका किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रथम चरण/प्रारम्भिक परीक्षा में चयन हो गया है, ऐसे छात्रों को बिना किसी मेरिट के ही प्रवेश देय होगा। जो कि छात्रावास में कमरों की उपलब्धता के आधार पर देय होगा।
- स्वरोजगार करने वाले, किसी भी सरकारी विभाग या प्राइवेट संस्था/कम्पनी में स्थायी नौकरी/जोब कररने वाले व्यक्ति को छात्रावास की सुविधा नही दी जायेगी।
- जिस छात्र को स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण किय हुए 5 साल से अधिक हो चुके है, उसे छात्रावास की सुविधा नहीं देय होगी।
- छात्रों को छात्रावास में प्रवेश हेतु छात्रावास की वेबसाइट उंसपेंदेजींदण्बवउ पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा। प्राप्त आवेदनों की जाँच पश्चात् बिन्दु संख्या 9 व 10 में वर्णित प्रक्रियानुसार मेरिट बनाई जायेगी। उक्त मेरिट की सुची वेबसाइट पर चस्पा की जायेगी। हॉस्टल में उपलब्ध कमरों की संख्या के आधार पर मेरिट कम चोईस से कमरे आवंटित होंगे। कमरा आवंटन के समय छात्र द्वारा आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से मिलान किया जायेगा। कमरा आवंटन एवं मूल दस्तावेजों के मिलान के समय छात्र को अपने माता/पिता अथवा स्थानि य अभिभावक को व्यक्तिगत रूप से साथ लाना होगा अन्यथा कमरा आवंटन रोक दिया जायेगा। कमरा आवंटन से वंचित छात्रों की प्रतिक्षा सूची बनाई जावेगी, जिसके आधार पर भविष्य में कमरा रिक्त होने की स्थिति के आधार पर आवंटन किया जा सकेगा। यदि किसी छात्र के 10th, 12th, स्नातक/स्नातकोत्तर की सभी परिक्षाओं में प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम है तो ऐसे छात्र को छात्रावास में कमरा आवंटन नही किया जावेगा।
- कमरों का शुल्क कमरों में बेड की संख्या के आधार पर तथा एयर कूलिंग की सुविधा के आधार पर निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार देय होगा:-
- एयर कूलिंग की सुविधा 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक ही उपलब्ध होगी। इस दौरान कमरों का चार्ज एयर कुलिंग सहित वाला लागु होगा।
- प्रवेश के समय कॉशन मनी 2000/- अग्रिम जमा की जावेगी, जो छात्रावास छोड़ते समय वापस लौटाई जावेगी।
- छात्र द्वारा छात्रावास/संस्था की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में अथवा अन्य कोई भी क्षति, पेनल्टी की क्षतिपूर्ति कॉशन मनी से की जावेगी। अपर्याप्त क्षतिपूवर्ति राशि की स्थिति में स्थानिय अभिभावक से राशि प्राप्त कर पूर्ति की जायेगी।
- खुले में नहाना/कपड़े धोना वर्जित है।
- दीवारों पर अनावश्यक शब्द ना लिखे एवं थूंकना मना है। पकड़े जाने पर 500/- जुर्माना लगेगा।
- कोई भी छात्र छात्रावास के द्वारा उपलब्ध करवाये गये समाचार पत्र व पुस्तकें रूम में नहीं ले जा सकेंगे / पकड़े जाने पर संबंधित समाचार पत्र एवं पुस्तक का मूल्य व पेनेल्टी 100/- छात्र द्वारा देय होगी।
- धूम्रपान, गुटखा एंव अन्य किसी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन सर्वथा वर्जित है व किसी भी प्रकार की अनुशासन हीनता में संलग्न पाये जाने पर छात्र को तुरन्त प्रभाव से छात्रावास से बाहर निकाल दिया जावेगा।
- किसी भी छात्र के कमरे से बाहर होने पर यदि पंखा व लाईट चालू मिलती है तो जिम्मेदार छात्र से प्रथम बार में 50/- व द्वितीय बार में 100/- चार्ज लिया जाएगा व तीसरी बार गलती पाये जाने पर संबंधित छात्र को छात्रावास से निष्कासित कर दिया जायेगा।
- छात्रावास का मेनगेट रात्रि 11 बजे बन्द कर दिया जावेगा, इसके पश्चात् छात्रावास में किसी भी छात्र का प्रवेश वर्जित है।
- समस्त छात्र कमरे में रखे कचरापात्र का प्रयोग करेगें, अपने कमरे में सफाई स्वयं करेंगे तथा सफाई करने के पश्चात् कचरे को पात्र में ही डालेंगे। छात्रावास परिसर को गन्दा नहीं करेंगें व उसे साफ सुथरा बनाये रखने में सहयोग करेंगे। जानबूझ कर परिसर में गंदगी फैलाये जाने पर छात्र के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी एवं छात्रावास से निष्काशित भी किया जा सकता है।
- कोई भी छात्र खाना कमरे में नहीं ले जाएगा। छात्र खाना आवश्यकता अनुसार ही लेवें, व्यर्थ खराब ना करें। झूठन के लिए भोजनशाला के पास रखे कचरा पात्र का प्रयोग करें।
- बर्तन साफ करने के लिए वॉशबेसिन का प्रयोग करें व मैस में साफ सफाई बनाये रखने में सहयोग करें। वार्डन का कमना मानेंगे।
- हर माह को अंतिम रविवार को मीटिंग होगी जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। मैस सुविधा के लिए शुल्क एवं नियम पृथक संलग्न है।
- छात्र को पलंग (लोहा या लकड़ी का), गद्दा, बेडशीट (2), बाल्टी, मग्गा, जग, छात्रावास में उपलब्ध होगा। कम्बल/रजाई की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
छात्रावास मैस संबंधीत गाइडलाइन:
- छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों को मैनेजमेंट द्वारा बैलेंस्ड डाइट उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जायेगा।
- प्रत्येक छात्र को प्रातः एवं सायंकाल को चाय, सुबह का नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि भोजन (लंच / डिनर) की व्यवस्था की गई है।
- चाय का समय प्रातः 7:00 am से 8:00 am तक, नाश्ते का समय 8:00 am से 9:00 am तक, लंच 12:00 pm से 2:00 pm तक, सायंकालीन चाय 4:00 pm से 5:00 pm तक, तथा डिनर 7:00 pm से 9:00 pm तक रहेगा।
- प्रत्येक छात्र को निर्धारित समय अवधि में ही भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
- किचन एवं भोजन की व्यवस्था पुराने तीन मंज़िला भवन की छत पर रखी गई है।
- जो छात्र सुबह का नाश्ता करके लंच छोड़ता है पर डिनर में शामिल होता है तो उसका लंच काउंट होगा।
- किसी कारणवंश छात्र लंच नहीं लेना चाहता है तो पहले दिन डिनर के समय एवं डिनर नहीं लेना नहीं चाहता तो नाश्ते के समय सूचित करना होगा, अन्यथा अगले दिन के लंच एवं डिनर के पूरे चार्ज देय होंगे।
- प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन – प्रति लंच / प्रति डिनर ₹40 के कूपन देंने होंगे। इस हेतु प्रत्येक छात्र को प्रत्येक माह के आरंभ में (यानी 1 तारीख को) संपूर्ण माह का मैस चार्ज ₹2500 अग्रिम जमा करना अनिवार्य है।
- प्रत्येक छात्र को लंच एवं डिनर हेतु कूपन उपलब्ध कराए जाएंगे जो उसे पैसे जमा करते समय पूरे महीने के एक साथ दिए जाएंगे।
- संबंधित माह के समस्त कूपन अगले माह की 2 तारीख तक काम में लेना अनिवार्य हैं। 2 तारीख के बाद उक्त कूपन “डीम्ड टू कंज्यूम्ड” माने जावेंगे तथा उन कूपनो के एवज में भोजन देय नहीं होगा ।
- होली पर 4 दिन एवं दीपावली पर 7 दिन का (अधिकतम) अवकाश रहेगा।
- छात्रों हेतु मैस की व्यवस्था आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से होगी।
- लंच में चपाती, चावल, एक सूखी सब्जी, तथा दाल / रायता / कढ़ी / राजमा आदि, में से कोई एक दिया जाएगा। डिनर में चपाती, चावल, एक सूखी सब्जी, तथा दाल एवं अचार रहेगा। चाय एवं नाश्ता कंप्लीमेंट्री रहेगा। प्रत्येक माह के किसी एक दिवस को स्पेशल डाइट (लंच) रहेगा जिसमे स्वीट डिश होगी। उस दिन डिनर मे पूड़ी व तरीदार सब्जी दी जावेगी।
- छात्रावास में कमरा आवंटन के समय छात्र को ₹2500 “मेस कॉशन मनी” जमा करानी होगी जो छात्रावास छोड़ते समय रिफंडेबल होगी।
नोट: यदि डॉर्मिटरी में रुके हुए आगंतुक मेहमान हॉस्टल मैस की सुविधा लेना चाहते है तो उनको भी लंच व डिनर का चार्ज उप्रोक्तनुसार ही देना होगा। लेकिन अगर मेहमान पार्शियल (कोई एक) सुविधा लेना चाहता है तो मैस चार्ज निम्न प्रकार होगा:
- प्रति चाय: ₹7
- नाश्ता: ₹20
- प्रति लंच / डिनर: ₹40
नोट: मेहमानों को उक्त सुविधा हेतु एडवांस राशि जमाकर कूपन लेने होंगे।