छात्रावास प्रवेश सूचना

सूचना : माली शिक्षण संस्थान, आदर्शनगर, अशोक चौक, जयपुर में संचालित छात्रावास मे प्रवेश हेतु जिन छात्रो ने 31.3.24 को 8 PM तक आवेदन किया है, उनकी प्रथम Counselling हो चुकी है। किसी कारणवंश इनमे से अगर कोई योग्य (छात्रावास नियमानुसार)  छात्र प्रवेश हेतु भाग नहीं ले सका या अपूर्ण दस्तावेज़/फीस इत्यादि के कारण प्रवेश से वंचित रह गया हो …

माली शिक्षण संस्थान, अशोक चौक, आदर्शनगर जयपुर में संचालित छात्रावास का नवीनीकरण के बाद प्रवेश प्रारम्भ। छात्रावास में प्रवेश हेतु मेरिट मे जिन छात्रो का नाम होता है, उनको छात्रावास से सूचना प्राप्त होने के बाद निर्धारित दिन व समय के अनुसार रिपोर्ट करना है।