Brief History


माली शिक्षण संस्थान, आदर्श नगर, जयपुर की स्थापना वर्ष 1962 मे की गई।

तत्कालीन UIT सदस्य श्री राम स्वरूप चन्देल ने संस्था के लिए भूमि आंवटन करवाई थी व वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामलाल पँवार, श्री सोमेश्वर सिंह सोलंकी, श्री पूरणमल जैतावत ने संस्था का विधि विधान से गठन किया। प्रारम्भ में 5000 वर्ग.मी. के भवन पर संस्था का गठन किया गया।

वर्ष 1990 में तत्कालीन टीम में अध्यक्ष श्री किशोर सिंह जी गहलोत (निदेशक K.S. मोटर्स) व महासचिव श्री नरेन्द्र सिंह चौहान की परिकल्पना के आधार पर इसे माली (सैनी) छात्रावास का रूप दिया गया व चरणबद्ध विकास हेतु मानचित्र रेखांकित किया गया। प्रथम चरण में सामाजिक व आर्थिक सहयोग से 9 कमरो का निर्माण कर छात्रावास का संचालन शुरू किया गया।

वर्ष 2010 में पुनः एक नई टीम को छात्रावास में नवनिर्माण व संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई। अध्यक्ष पद – श्री ओपी सैनी (IAS) व उपाध्यक्ष पद – श्री ओंकारमल सैनी (RAS) द्वारा सुशोभित हैं। साथ ही महामंत्री श्री अनुभव चन्देल (अभिवक्ता), कोषाध्यक्ष श्री आर.एल. सैनी (CA), तथा सचिव की जिम्मेदारी श्री शीशराम सैनी (अभियंता BSNL) ने संभाली हैं। इस टीम ने समाज के सहयोग से पूर्व में बने भवन में कमरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 39 कर दी एवं एक नये भवन में तलघर हाल सहित कुल 6 मंजिला भवन निर्माण को पूरा करने में दिन-रात मेहनत की। वर्तमान में, 51 कमरे तथा 2 बड़े हॉल सहित 1 लाइब्रेरी छात्रों के लिए संस्थान में निर्मित एवं संचालित हैं।