छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र संस्थान की वैबसाइट malisansthan.com पर ऑनलाइन आवेदन करें। कृपया https://malisansthan.com/hostel-admission/ इस लिंक को ओपन करके छात्रावास नियम पढ़ कर एडमिशन फॉर्म भरें।
माली शिक्षण संस्थान, अशोक चौक, आदर्शनगर, जयपुर स्थित छात्रावास में नवीनीकरण के बाद प्रवेश एक अप्रैल 2024 से पुनः शुरू।
माली शिक्षण संस्थान, अशोक चौक, आदर्शनगर जयपुर में संचालित छात्रावास का नवीनीकरण के बाद प्रवेश प्रारम्भ। छात्रावास में प्रवेश हेतु मेरिट मे जिन छात्रो का नाम होता है, उनको छात्रावास से सूचना प्राप्त होने के बाद निर्धारित दिन व समय के अनुसार रिपोर्ट करना है।