Hostel Admission Process

हॉस्टल में प्रवेश के लिए सर्वप्रथम आपको रु 100 संस्थान के अधिकृत अकाउंट में जमा करवाने होंगे | राशि जमा करवाने के लिए आप नीचे किए गए QR code को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है | पेमेंट करने के पश्चात आप अपना 12 अंकों वाला ट्रांजेक्शन नंबर (PhonePe में UTR Number / PayTm में UPI Reference Number / GPay में UPI Transaction ID) नोट करके रखे | ऑनलाइन फॉर्म में आपको यह ट्रांजेक्शन नंबर अंकित करने अनिवार्य है |


ऑनलाइन फॉर्म के साथ आपको निचे दिए गए फॉर्म को हाथ से भरकर, फॉर्म को स्कैन करके फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज पीडीऍफ़ फॉर्म में लगाने होगे |

फॉर्म को download करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म के अंत में दिए गए अपलोड बटन पर क्लिक करके अपने दस्तावेज अपलोड करे |

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहां click करे |