सूचना :
माली शिक्षण संस्थान, आदर्शनगर, अशोक चौक, जयपुर में संचालित छात्रावास मे प्रवेश हेतु जिन छात्रो ने 31.3.24 को 8 PM तक आवेदन किया है, उनकी प्रथम Counselling हो चुकी है। किसी कारणवंश इनमे से अगर कोई योग्य (छात्रावास नियमानुसार) छात्र प्रवेश हेतु भाग नहीं ले सका या अपूर्ण दस्तावेज़/फीस इत्यादि के कारण प्रवेश से वंचित रह गया हो तो, पुनः दिनाँक 19 व 20 अप्रैल 2024 को 3 से 5 (शाम को) संस्थान मे सभी बकाया रहे, दस्तावेजो/फीस इत्यादि के साथ रिपोर्ट करे, यह उनका छात्रावास में प्रवेश हेतु अंतिम अवसर होगा। इस तारीख के बाद संबन्धित प्रार्थी का नाम मेरिट से हट जावेगा व मेरिट मे स्थित अगले प्रार्थी को अवसर मिलेगा।
नोट: जिन छात्रो ने 31.3.24 को 8 PM के बाद मे आवेदन किया है, उनको अलग से सूचना भेजी जावेगी। उन्हे प्रवेश हेतु अप्रैल 2024 मे ही अवसर प्रदान किया जावेगा।